उभरते मध्यम वर्ग को बड़ी राहत और GDP पर बजट 2025 में खास फोकस, सबसे ज्यादा फायदे में रहा बिहार

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इतिहास रचते हुए लगातार आठवां बजट पेश किया, जो उनके किसी भी पूर्ववर्ती के मुकाबले भारतीय इतिहास में बैक-टू-बैक सबसे ज्यादा बजट है. मोदी सरकार के 3.0 कार्यकाल का पहला पूर्णकालिक बजट निर्मला सीतारमण के कार्यकाल का एक और मील का पत्थर है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगले हफ्ते नए इनकम टैक्स बिल लाने का एलान किया है. अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. नौकरी-पेशा लोगों के लिए ये काफी महत्वपूर्ण एलान है. इसके साथ ही, बुजुर्गों के लिए टैक्स छूट 1 लाख रुपये तक की गई है.

उन्होंने आर्थिक विकास को रफ्तार देने के लिए कई अहम घोषणाएं की है. जिसके बाद इलेक्ट्रिक व्हिकल, एलसीडी, मोबाइल फोन और उसकी बैट्री, कैंसर की 36 दवाईयों के साथ ही कपड़े के बने सामान सस्ते हो जाएंगे. 

निर्मला ने अपने बजट भाषण में दाल उत्पादन में आत्मनिर्भरता पर जोर और वित्तीय सेक्टर में सुधार के संकेत दिए. साथ ही, मछली उत्पादन में बढ़ावा देने, बिहार के किसानों को स्पेशल पैकेज देने का एलान किया. बजट भाषण में उन्होंने कहा कि भारत को फूड बास्केट बनाया जाएगा और किसानों के इनकम बढ़ाए जाएंगे. पूर्व भारत में यूरिया प्लांट खोलने की योजना है. बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एमएसएमई की क्षमता लगातार बढ़ रही है. स्टार्ट अप के लिए लोन की सीमा बढ़ाई जा रही है. कॉटन प्रोडक्शन पर जोर दिया जाएगा.

बजट पेश करते हुए निर्मला ने कहा कि ऋण तक पहुंच के लिए ऋण ऋण गारंटी कवर को बढ़ाया जाएगा. सौर ऊर्जा, इलेक्ट्रीकल व्हीकल्स पर सरकार को जोर रहेगा. भारतीय खिलौने के लिए सपोर्ट स्कीम का भी एलान किया गया. मैन्यूफैक्चरिंग मिशन में क्लिन टेक को बढ़ावा दिया जाएगा. देश में आईआईटी संस्थानों की संख्या बढ़ाई जाएगी. न्यूक्लिय एनर्जी के रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए 2000 करोड़ रुपये, रीजनल कनेक्टिविटी पर जोर, नई उड़ान योजना से जुड़ेंगे 100 शहर. 

बजट में कई बड़े फैसले

उत्पादन, कुशल आपूर्ति, प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापक प्रोग्राम चलाया जाएगा. स्टार्टअप की सीमा बढ़ाकर 20 करोड़ रुपये की जाएगी. किसान क्रेडि कार्ड की लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपये की गई है. सस्ते ब्याज दर पर किसानों को 5 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाएगा. कपास प्रोडक्शन मिनशन का एलान किया गया. 

प्रभाकर चौधरी एक निडर और अनुभवी पत्रकार हैं, जो निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी सामाजिक मुद्दों, राजनीतिक घटनाओं और जनहित से जुड़े मामलों पर गहरी पड़ताल करती है।